panchakkii meaning in angika
पनचक्की के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी के वेग से चलाई जाने वाली चक्की
पनचक्की के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a water-mill
पनचक्की के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पानी के बहाव की शक्ति से चलने वाली चक्की
विशेष
. प्रायः लोग नदी या नहर आदि के किनारे जहाँ पानी का वेग कुछ अधिक होता है, कोई चक्की या दूसरी कल लगा देते हैं और उसका संबंध एक ऐसे बड़े चक्कर के साथ कर देते हैं जो बहते हुए जल में प्रायः आधा डूबा रहता है । जब बहाव के कारण वह चक्कर घूमता है तब उसके साथ संबंध करने के कारण वह चक्की या कल चलने लगती है । और इस प्रकार केवल पानी के बहाव के द्वारा ही सब काम होता है ।उदाहरण
. पनचक्की का उपयोग दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है ।
पनचक्की के कन्नौजी अर्थ
- पानी के बहाव की शक्ति से चलने वाली चक्की
पनचक्की के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आटा पीसने का यंत्र, यंत्र चलित चक्की
- आटा पीसने का यंत्र चलित चक्की
पनचक्की के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पानी के जोर से चलने वाला कल, यंत्र या चक्की
पनचक्की के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पानी के वेग से चलने वाली चक्की या कल।
पनचक्की के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा