pa.nchh meaning in hindi

पंछ

पंछ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी काम, चीज या बात के पीछे का वह लंबा अंश जो प्रायः अनावश्यक या निरर्थक हो
  • चौपायों तथा जंतुओं का वह गावनुमा तथा लचीला पिछला भाग जो गुदा-मार्ग के ऊपर रीढ़ की हड्डी की संधि में या उससे निकलकर नीचे की ओर कुछ दूर तक लम्बा चला जाता या नीचे लटकता रहता है, पुच्छ, लांगूल, दुम, जैसे-कुत्ते, लंगूर या घोड़े की पूंछ, चिड़िया, चूहे या घड़ियाल की पूंछ, , ५४ हैं महा०-किसी की पूंछ पकड़कर चलना = (क) बिना सोचे-समझे किसी का अनुयायी बनकर चलना, (ख) किसी का सहारा पकड़कर चलना, (किसी के आगे) पूंछ हिलाना = किसी के आगे उसी तरह से दीन बनकर आचरण करना जिस प्रकार कुत्ते अपने स्वामी या भोजन देनेवाले के सामने पंछ हिलाकर दीनता प्रकट करते हैं

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा