panchmahaayagya meaning in hindi

पंचमहायज्ञ

पंचमहायज्ञ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पंचमहायज्ञ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्मृतियों और गृह्य सूत्रों के अनुसार वे पाँच कृत्य जिनका नित्य करना गृहस्थों के लिए आवश्यक है

    विशेष
    . गृहस्थों के गृहकार्य से पाँच प्रकार की हिंसा होती है जिसे धर्मशास्त्रों में 'पंचसूना' कहते हैं। इन्हीं हिंसाओं के पाप से निवृति के लिए धर्मशास्त्रों में इन पाँच कृत्यों का विधान है। वे कृत्य ये हैं— ब्रह्मयज्ञ (स्वाध्याय), देवयज्ञ (होम), भूतयज्ञ (बलि वैश्वदेव), पितृयज्ञ (पिंडक्रिया) और नृयज्ञ (अतिथि सत्कार)

पंचमहायज्ञ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the five great sacrifices specified for the Hindus viz. the worship of the spirits (भूतयज्ञ)
  • the worship of progenitors (पितृयज्ञ)
  • the worship of gods (देवयज्ञ)
  • the worship of the Vedas (ब्रह्मयज्ञ), and the worship of mankind (नृयज्ञ)

पंचमहायज्ञ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा