पंचपात्र

पंचपात्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पंचपात्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिलास के आकार का चौड़े मुँह का एक बर्तन जो पूजा में जल रखने के काम में आता है, उसके मुँह का घेरा पेंदे के घेरे के बराबर होता है

    उदाहरण
    . दादीजी आचमन करने के लिए पंचपात्र से जल ढाल रही हैं।

  • पार्वण श्राद्ध, प्राचीन रीति के अनुसार श्राद्ध का एक प्रकार जिसमें पाँच पात्र रखे जाते हैं
  • पाँच पात्रों का समूह

पंचपात्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the five vessels of adoration collectively
  • a vessel used for offering water to the idol

पंचपात्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नलाकार जलपात्र

Noun

  • cylindrical water pot.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा