panchvaTii meaning in hindi
पंचवटी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
रामायण के अनुसार दंडकारण्य के अंतर्गत एक स्थान जहाँ रामचंद्र जी वनवास में रहे थे
विशेष
. यह स्थान आधुनिक नासिक से दो मील दूर गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि सीता हरण यहीं हुआ था। -
पाँच वृक्षों का समूह— पीपल, बेल, वट, हड़ और अशोक
विशेष
. हेमाद्रि व्रतखंड में इनके लगाने की विधि का वर्णन है ओर कहा गया है कि ऐसे स्थान पर तपस्या और मंत्रसिद्धि होती है।
पंचवटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the aggregate of the five trees (पीपल, बेल, बड़, हड़ and अशोक)
- the venue of Ram's stay in Danḍaka:rānny while in banishment
पंचवटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा