पनडुब्बा

पनडुब्बा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पनडुब्बा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी में डूबने वाला

पनडुब्बा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी में ग़ोता लगाने वाला व्यक्ति, ग़ोताख़ोर

    विशेष
    . पनडुब्बे प्रायः कुएँ या तालाब में ग़ोता लगाकर गिरी हुई चीज़ ढूँढ़ते अथवा समुद्र आदि में गोते लगाकर सीप और मोती आदि निकालते हैं।

    उदाहरण
    . पनडुब्बा ने कई डूबते हुए यात्रियों को बचाया।

  • वह पक्षी जो पानी में ग़ोता लगाकर मछलियाँ पकड़ता हो

    उदाहरण
    . पनडुब्बा आकाश में उड़ते-उड़ते पानी में ग़ोता लगाता है।

  • मुर्ग़ाबी

    उदाहरण
    . पनडुब्बा पानी में रहता है।

  • (अंधविश्वास) एक प्रकार का कल्पित भूत जिसका निवास जलाशयों में माना जाता है और जिसके विषय में लोगों का यह विश्वास है कि वह नहाने वाले आदमियों को पकड़कर डुबा देता है

    उदाहरण
    . पनडुब्बा लोगों को पानी में डुबा देता है।


विशेषण

  • पानी में डुबकी लगाने वाला, ग़ोताख़ोर

पनडुब्बा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी में गोता लगाने वाला

पनडुब्बा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी के अंदर चलने वाला जहाज़
  • ग़ोताख़ोर
  • डूबकर मरने के कारण बना भूत
  • खेत जो अधिकांशत: पानी में डूबा रहता है, बाढ़ या अतिवृष्टि से डूबी फ़सल

पनडुब्बा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा