पंजीरी

पंजीरी के अर्थ :

पंजीरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुड़ मिश्रित आटा भुना चूर्ण

पंजीरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a typical preparation of wheat flour fried in ghee and sugar mixed with ground coriander seeds and dry ginger administered to puerperal women or distributed as प्रसाद (see)

पंजीरी के हिंदी अर्थ

पँजीरी

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मिठाई जो आँटे को घी में भूनकर उसमें धनिया, सोंठ, जीरा आदि मिलाकर बनाई जाता है, कसार

    विशेष
    . इसका व्यवहार विशेषतः नैवेद्य में होता है। जन्माष्टमी के उत्सव तथा सत्यनारायण की कथा में पंजीरी का प्रसाद बँटता है। पंजीरी प्रसूता स्त्री कि लिए भी बनती है और पठावे में भी भेजी जाती है।

    उदाहरण
    . सत्यनारायण की पूजा के बाद लोगों में पँजीरी बाँटी गई।

  • एक प्रकार की मिठाई

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दक्षिण का एक पौधा जो मालाबार, मैसूर तथा उत्तरी सरकार में होता है और औषधि के काम में आता है, यह उत्तेजक, स्वेदकारक और कफानाशक होता है, जुकाम या सर्दी में इसकी पत्तियों और डंठलों का काढ़ा दिया जाता है, संस्कृत में इसे इंद्रपर्णी और अजपाद कहते हैं, इंद्रपर्णी

    उदाहरण
    . जुकाम में पँजीरी की पत्तियों और डंठलों का काढ़ा उपयोगी होता है।

पंजीरी के कन्नौजी अर्थ

पँजीरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घी में भुना हुआ आटा, जिसमें चीनी, मखाना आदि मिलाया जाता है और जिसका प्रयोग प्रायः नैवेद्य के लिए होता है

पंजीरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धनिया भूजकर बनाया गया भोग (प्रसाद)

पंजीरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चीनी, मेवा इत्यादि मिला भुना हुआ सूखा आटा जिसका प्रयोग प्राय: नैवेद्य के लिए करते हैं

पंजीरी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कसार, पँजीरी

पंजीरी के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूना आटा या धनिया के चूर्ण में शक्कर आदि मिलाकर तैयार प्रसाद

पँजीरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा