pankap.Daa meaning in angika
पनकपड़ा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पट्टी (घाव पर बाँधने वाला)
पनकपड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the cloth, which is socked in water and tied on the wound, etc.
- the clothe from which betel seller wiped, covered and keep betel leaf it is also called as 'Pan-basaa'
पनकपड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह गीला कपड़ा जो शरीर के किसी अंग पर चोट लगने या कटने या छिलने आदि पर बाँधा जाता है
उदाहरण
. मज़दूर हँसिए से कटी हुई अंगुली पर पनकपड़ा बाँध रहा है। -
वह कपड़ा जिससे तमोली पान की दूकान पर पान पोंछता, ढँकता और लगाना है, इसे पनबसना भी कहते हैं
उदाहरण
. तमोली ने कत्था चूना से लाल पनकपड़े पर छोटे छोटे उजले पानों को नफासत से पोंछते हुए कहा ।
पनकपड़ा के ब्रज अर्थ
पनि कपड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- घाव पर बाँधी जाने वाली पानी से तर पट्टी
पनकपड़ा के मगही अर्थ
पन कपड़ा
संज्ञा
- गीले कपड़े की पट्टी
पनकपड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा