पंखि

पंखि के अर्थ :

पंखि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पर्यंकी, पर्यंक (पलंग) की लोई, ऊनी चादर, पंखी

पंखि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small fan

पंखि के हिंदी अर्थ

पंखी

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षी, चिड़िया

    उदाहरण
    . ककनूँ पंखि जैस सर साजा। सर चढ़ि तबहिं जरा चह राजा। . पगै पगै भुईं चंपत आवा। पंखिन देखि सबन डर खावा।

  • उड़ने वाला छोटा कीड़ा या पतिंगा; शलभ
  • कबूतर के पंख से बँधी हुई सूत की बत्ती जिसे ढरकी के छेदों में अँटकाते हैं, (जुलाहे)
  • गढ़वाल, शिमले आदि की पहाड़ी भेड़ों से प्राप्त एक बढ़िया, मुलायम और हल्के ऊन से बनी चादर

    उदाहरण
    . वे पंखी का व्यापार करते हैं ।

  • पाँखी, फतिंगा
  • एक प्रकार का ऊनी कपड़ा जो भेड़ के बाल से पहाड़ों में बुना जाता है
  • गढ़वाल, शिमले आदि की पहाड़ी भेड़ों से प्राप्त एक बढ़िया, मुलायम और हल्का ऊन

    उदाहरण
    . पंखी की चादरें बहुत प्रसिद्ध हैं ।

  • वे पतली और हल्की पत्तियाँ जो साखू के फल के सिरे पर होती हैं

    उदाहरण
    . बच्ची पंखी से खेल रही है ।

  • वह पतली पतली हलकी पत्तियाँ जो साखू के फल के सिरे पर होती हैं
  • पँखड़ी
  • एक प्रकार का पंखदार कीट
  • पंख और चोंच वाला द्विपद जिसकी उत्पत्ति अंडे से होती है और जो नियततापी होता है

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा पंखा

पंखि के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पंखि के गढ़वाली अर्थ

पंखी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊनी दुशाला

Noun, Feminine

  • woolen shawl.

पंखि के बुंदेली अर्थ

पँखी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा पतिंगा

पंखि के ब्रज अर्थ

पंखी

पुल्लिंग

  • पक्षी

पंखि के मगही अर्थ

पंखी, पँकही

संज्ञा

  • पंखदार जीव; पक्षी; यंत्रादि में लगा छोटा पंखा; पंख, डैना; हवाई जहाज आदि का पंखनुमा ढाँचा; बाहनों के चक्के के पास लगी रबर आदि की पट्टी, जिससे चक्के में कीचड़ नहीं चिपकता

  • कीचड़मय या दलदली, (जमीन)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा