pa.nkti meaning in braj
पंक्ति के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- पाँति , कतार
पंक्ति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ऐसा समूह जिसमें बहुत सी (विशेषतः एक ही या एक ही प्रकार की) वस्तुएँ एक दूसरे के उपरांत एक सीध में हों , श्रेणी , पाँती , कतार , लाइन
- चालीस अक्षरों का एक वैदिक छंद जिसका वर्ण नील, गोत्र भार्गव, देवता वरुण और स्वर पंचम है
- एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में पाँच पाँच अक्षर अर्थात् एक भगण और अंत में दो गुरु होते हैं
- दस की संख्या
- सेना में दस दस योद्धाओं की श्रेणी
- कुलीन ब्राह्मणों की श्रेणी
-
भोज में एक साथ बैठकर खानेवालों की श्रेणी , जैसे,— उनके साथ हम एक पंक्ति में नहीं खा सकते
विशेष
. हिंदू आचार के अनुसार पतित आदि के साथ एक पंक्ति में बैठकर भोजन करने का निषेध है । ८ - (जीवों या प्राणियों की) वर्तमान पीढ़ी (को॰) ९
- पृथ्वी (को॰)
- प्रसिद्धि (को॰)
- पाक (को॰)
पंक्ति के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपंक्ति के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपंक्ति के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लाइन, कतार, श्रेणी, सिलसिला, रेखा; समूह, संग्रह, दल; एक ही जाति के लोगों की वह लाइन जो खाने पर बैठी हो,
उदाहरण
. पंक्ति पावन एक ही जाति के सहभोजियों का समुदाय।
पंक्ति के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पाँती, धारी
- कोटि, स्तर
Noun
- line, row: queue.
- standard, level, grade.
अन्य भारतीय भाषाओं में पंक्ति के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पाल - ਪਾਲ
पंगत - ਪਂਗਤ
पंकती - ਪੰਕਤੀ
गुजराती अर्थ :
पंक्ति - પંક્તિ
हार - હાર
लीटी - લીટી
उर्दू अर्थ :
क़तार - قطار
सफ़ - صف
सफ़ - صف
लाइन - لائن
कोंकणी अर्थ :
रांग
वळ
पंक्ति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा