pansaarii meaning in magahi
पंसारी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मिर्च-मसाला आदि बेचने वाला
पंसारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a grocer
- one who sells commodities as spices, dry fruits, etc
पंसारी के हिंदी अर्थ
पनसारी
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
हलदी, धनिया आदि मसाले तथा दवा के लिए जड़ी बूटी बेचनेवाला बनिया
उदाहरण
. उसने पंसारी की दुकान से मसाला ख़रीदा। -
किराने का सामान तथा साधारण जड़ी-बूटी बेचने वाला दुकानदार, दवाएँ बेचने वाला
उदाहरण
. यह तो हिंदुओं का शास्त्र पंसारी की दुकान है और अक्षर कल्पवृक्ष हैं।
पंसारी के अंगिका अर्थ
पनसारी
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह बनिया जो मसाले तथा औषधि के लिए जड़ी बूटी बेचता है
पंसारी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नमक, मसाले आदि दैनिक व्यवहार की वस्तुएँ
- इस तरह की वस्तुएँ तथा औषधियाँ बेचने वाला बनियाँ
पंसारी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नमक, मसाले आदि दैनिक व्यवहार की वस्तुएँ, औषधियाँ आदि बेचने वाला बनिया
पंसारी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किराना, जड़ी-बूटी तथा दैनिक खाद्य वस्तुओं का विक्रेता
Noun, Masculine
- grocer.
पंसारी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बनिया
पंसारी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हल्दी, मिर्च आदि मसाले या औषधियाँ बेचने वाला, बनिया या दुकानदार, बेचने वाला
पंसारी के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह बनिया जो नमक मिर्च आदि मसाले बेचता हो
पंसारी के मैथिली अर्थ
पँसारी, पनसारी
संज्ञा
- ग्रामशिल्पी, जेना कमार, तेलि, धोबि आदि
Noun
- community artisans of customary contract.
पंसारी के मालवी अर्थ
पन्सारी
संज्ञा, पुल्लिंग
- गंधी, समान या जड़ी बूटी बचेने वाला, परचूनी व्यापारी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- औषधि विक्रेता, जड़ी-बूटी बेचने वाला
पंसारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा