panuaa.n meaning in hindi
पनुआँ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह शरबत जो गुड़ के कड़ाहे से पाग निकाल लेने के पीछे उसे धोकर तैयार किया जाता है , गुड़ के कड़ाहे की धोवन का शरबत , पनियाँ
विशेष
. पाग निकाल लेने के पश्चात् कड़ाहे में तीन चार घड़े पानी छोड़ देते हैं । फिर कड़ाहे को उससे अच्छी तरह धोकर थोड़ी देर तक उसे गरमाते हैं । उबलना आरंभ होने पर प्रायः शरबत तैयार समझा जाताहै । यह प्रायः सुबह पीया जाता है । - तरबूज (पूरब).
- वह शरबत जो गुड़ के कड़ाहे से पाग निकाल लेने के बाद उसे धोकर तैयार किया जाता है, पनियाँ
विशेषण
- जिसमें अधिक पानी मिल गया हो, फीका
पनुआँ के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ईख का रस जिसमें पानी मिला रहता है;
उदाहरण
. पनुआँ पी ल।
Noun, Masculine
- watered down cane juice.
पनुआँ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा