panvaa.Dii meaning in english
पनवाड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a betel-seller
पनवाड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह खेत जिससे पान पैदा होता होता है, बरेजा
उदाहरण
. वह पनवाड़ी में पान की सिंचाई कर रहा हैं।
संज्ञा, पुल्लिंग
- पान बेचने वाला तमोली, पान बेचने वाला व्यक्ति
पनवाड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपनवाड़ी के अंगिका अर्थ
पनवाड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पान का खेत
पनवाड़ी के कन्नौजी अर्थ
पनवाड़ी
- पान का खेत, पान का कारोबार करने वाला
पनवाड़ी के गढ़वाली अर्थ
पन्वाड़ि, पनवाड़ि
संज्ञा, पुल्लिंग
- पान का व्यापारी
- पान लगाकर देने वाला व्यक्ति
Noun, Masculine
- a business man of betel leaves, one who prepares chewable betel leaf after applying some other ingredients
पनवाड़ी के मालवी अर्थ
पनवाड़ी
संज्ञा, पुल्लिंग
- विभिन्न पकवानों से सजे हुए थाल, विविध प्रकार के उत्तम कोटि के भोजन के थाल, पान या ताम्बूल की लता का बगीचा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा