पँवारा

पँवारा के अर्थ : English , हिंदी , कन्नौजी

पँवारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a saga of heroic deeds
  • boring detailed narrative

पँवारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीर्ति की गाथा, वीरता का आख्यान, पँवाड़ा

    उदाहरण
    . बीर बड़ो बिरुदैत बली, अजहूँ जग जागत जासु पँवारो। सो हनुमान हनी मुठिका, गिरि गो गिरिराज ज्यों गाऊ को मारो।

पँवारा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पँवारा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पँवारा के कन्नौजी अर्थ

पमारो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पँवाड़ा. 1. विस्तृत कथा, लोकगाथा. 2. वीरगाथा

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा