पपड़ा

पपड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - पपरा
  • देखिए - पपरा

पपड़ा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ की छाल
  • रोटी की पपड़ी

पपड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का रूखा करकरा और पतला छिलका, चिप्पड़

    उदाहरण
    . वह लकड़ी का पपड़ा को जला रहा है।

  • वृक्ष की चटकी हुई छाल

    उदाहरण
    . इस पेड़ के पपड़े निकल रहे हैं।

  • किसी चीज़ के ऊपर का पतला किंतु कड़ा और सूखा छिलका, जैसे-रोटी का पपड़ा

    उदाहरण
    . वह रोटी के पपड़े को चाय में डूबाकर खा रहा है।

  • एक प्रकार का पकवान जो मीठा और नमकीन दोनों होता है, मीठा पपड़ा मैदे को शरबत में घोलकर और नमकीन पपड़ा बेसन को पानी में घोलकर घी या तेल में तलकर बनाते हैं

पपड़ा के अंगिका अर्थ

पपड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिप्पड़ गोबर या मिट्टी का सूखा हुआ भाग, रोटी के उपर का छिलका, लकड़ी का पतला कुड़ कीला छिलका

पपड़ा के गढ़वाली अर्थ

पपुड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिलका, लकड़ी या रोटी का छिलका

Noun, Masculine

  • shell

पपड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा, लघुत्ववाचक

  • देखिए : 'पपरा'

पपड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतली पपड़ी

Noun, Masculine

  • thin crust, scab, flake

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा