papiitaa meaning in angika
पपीता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रेड़ी की तरह एक पौधा जिसका फल खाया जाता है
पपीता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- papaya
पपीता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध वृक्ष जो बहुधा बगीचों में लगाया जाता है , एक पेड़ का बड़ा, मीठा और लंबोतरा फल जो खाया जाता है, पपैया , अंडखरबूजा , वातकुंभ , एरंडचिर्भिट , नलिकादल , मधुकर्कटी
विशेष
. इसका वृक्ष ताड़ की तरह सीधा बढ़ता है और प्रायः बिना डालियों का होता है । ऊँचाई २० फुट के लगभग होती है । पत्तियाँ इसकी अंडी की पत्तियों की तरह कटावदार होती हैं । छाल का रंग सफेद होता है । इसका फल अधिकतर लंबोतरा और कोई कोई गोल भी होता है । फल के ऊपर मोटा हरा छिलका होता है । गूदा कच्चा होने की दशा में सफेद औऱ पक जाने पर पीला होता है । बीचो बीच में काले काले बीज होते हैं । बीज और गूदे की बीच एक बहुत पतली झिल्ली होती है, जो बीजकोष या बीजाधार का काम देती है कच्चा और पक्का दोनों तरह का फल खाया जाता है । कच्चे फल की प्रायः तरकारी पकाते हैं । पक्का फल मीठा होता है और खरबूजे की तरह यों ही या शकर आदि के साथ खाया जाता है । इसके गूदे, छाल, फल और पत्ते में से भी एक प्रकार का लसदार दूध निकलता है जिसमें भोज्य द्रव्यों, विशेषतः मांस के गलाने का गुण माना जाता है । इसी कारण इसको मांस के साथ प्रायः पकाते हैं । यहाँ तक माना जाता है कि यदि माँस थोड़ी देर तक इसके पत्ते में लपेटा रका रहे तो भी बहुत कुछ गल जाता है । इसके अध- पके फल से दूध एकत्र कर 'पपेन' नाम की एक औषध भी बनाई गई है जो मंदाग्नि में उपकारक होती है । फल भी पाचन-गुण-विशिष्ट समझा जाता है और अधिकतर इसी गुण के लिये इसे खाते हैं ।उदाहरण
. श्याम ने पपीते को जड़ से काट दिया ।
पपीता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपपीता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक फलदार वृक्ष या उसका फल, एरंड मेवा
पपीता के गढ़वाली अर्थ
पप्यता, पपिता
संज्ञा, पुल्लिंग
- पपीता, एक फलदार वृक्ष और उसका फल
Noun, Masculine
- papaya tree & its fruit. Carica papaya.
पपीता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एरंड, चिर्मिट, पपैया
पपीता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा