paraagana meaning in hindi

परागना

परागना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परागना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • अनुरक्त होना

    उदाहरण
    . ऊधो तुम हो अति बड़ भागी । अपरस रहत सनेह तगा ते नाहिन मन अनुरागी । पुरइन पात रहत जल भीतर ता रस देह न दागी । ज्यों जल माँह तेल की गागरि बूँद न ताको लागी । प्रीति नदी महँ पाँव न बोरयो दृष्टि न रूप परागी । सूरदास अबला हम भोरी गुर चोंटी ज्यों पागी ।

परागना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • अनुरक्त होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा