paraashar meaning in hindi
पराशर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक गोत्र प्रवर्तक ऋषि जो पुराणानुसार कृष्णद्वैपायन व्यास के पिता तथा ऋषि वशिष्ठ और शक्ति के पौत्र थे
विशेष
. इनके पिता का देहांत इनके जन्म के पूर्व हो चुका था अतः इनका पालन-पोषण इनके पितामह वशिष्ठ जी ने किया था। यही व्यास कृष्ण द्वैपायन के पिता थे। - एक गोत्र का नाम
- 'चरक संहिता' के अनुसार आयुर्वेद के एक आचार्य का नाम
- एक प्रसिद्ध स्मृतिकार जिनकी स्मृति 'पराशर स्मृति' के नाम से प्रख्यात है और कलियुग के लिए प्रमाणभूत मानी जाती है
- एक नाग का नाम
- 'पराशरी संहिता' के रचयिता ज्योतिष शास्त्र के एक आचार्य
- गृह्य सूत्रों में से एक
पराशर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपराशर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध गोत्र प्रवर्तक ऋषि जो महर्षि वशिष्ठ के पौत्र थे, पराशर ऋषि
Noun, Masculine
- name of a sage, grandson of Maharshi Vashishth
पराशर के ब्रज अर्थ
पाराशर
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध गोत्र प्रवर्तक ऋषि जो वशिष्ठ के पौत्र थे
- आयुर्वेद के एक आचार्य
- एक नाग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा