परायन

परायन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परायन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी पुस्तक, ग्रंथ आदि का शुरू से अंत तक मूल पाठ, अर्थायण का उलटा; (पारन) समाप्ति, किसी अनुष्ठान के पूरा करने की क्रिया, पारन

परायन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • attached to
  • devoted to
  • used as a suffix meaning attached/devoted/dedicated to (e.g. धर्मपरायण, नीतिपरायण, etc.)
  • hence परायणता (nf)

परायन के हिंदी अर्थ

परायण

विशेषण

  • गत, गया हुआ
  • निरत, प्रवृत्त, तत्पर, लगा हुआ, जैसे, धर्मपरायण, नीतिपरायण
  • आश्रित, अवलंबित
  • त्राता, रक्षक
  • जो किसी काम में लगा हुआ हो
  • किसी काम या बात में अच्छी तरह लगा हुआ, निरत, जैसे-कर्त्तव्यपरायण
  • गया या बीता हुआ, गत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भागकर शरण लेने का स्थान, आश्रय
  • विष्णु
  • अंतिम लक्ष्य, प्रधान या उत्कृष्ट लक्ष्य
  • सार, तत्व
  • रक्षा पाने का स्थान
  • अत्यासक्ति
  • अंतिम लक्ष्य
  • सार
  • शरणस्थल
  • विष्णु

विशेषण

  • निरत, प्रबृत्त, तत्पर

    उदाहरण
    . काम क्रोध मद लोभ परायन । निर्दय कपटी कुटिल मलायन ।

  • दे॰ 'परायण'

परायन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परायन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अनुरक्त, प्रवृत्त, तत्पर

परायन के कुमाउँनी अर्थ

परायण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परायण, किसी ग्रन्थ का आदि से अंत तक पाठ कर जाना
  • अति आसक्त, उत्तम आश्रय, विष्णु, अंतिम लक्ष्य, सार

विशेषण

  • अति आसक्त, निरत, अवलम्बित

परायन के ब्रज अर्थ

परायण

विशेषण

  • अति आसक्त ; अवलंबित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गत, गया हुआ
  • निरत, प्रवृत्त, तत्पर, लगा हुआ, जैसे, धर्मपरायण, नीतिपरायण
  • आश्रित, अवलंबित
  • त्राता, रक्षक

परायन के मैथिली अर्थ

परायण

विशेषण

  • निरत, लीन, निरन्तर संलग्न

Adjective

  • adherent/devoted to, absorbed in.

    उदाहरण
    . कर्तव्यपरायण, धर्मपरायण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा