परचना

परचना के अर्थ :

  • अथवा - परिचना

परचना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी को इतना अधिक जानबूझ लेना कि उससे व्यवहार करने में कोई संकोच या खटका न रहे, हिलना मिलना, घनिष्टता प्राप्त करना

    उदाहरण
    . परच जाने पर यह तुम्हारे साथ साथ फिरेगा। . बच्चा जब परच जाएगा तब तुम्हारे पास रहने लगेगा।

  • जो बात एक या अनेक बार अपने अनुकूल हो चुकी हो, जिसमें कोई बाधा या रोक-टोक न हुई हो, उसकी ओर फिर किसी आशा से उन्मुख या प्रवृत्त होना

    उदाहरण
    . इसे कुछ न दो, परच जाएगा तो नित्य आया करेगा।

  • व्यक्त होना, प्रगट होना, पहचाने जाना

परचना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to get thick, to establish a rapport, to get to know well
  • to get habituated

परचना के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • सुलगना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा