paraj meaning in hindi
परज के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक रागिनी जो गांधार, धनाश्री और मारू के मेल से बनी हुई मानी जाती है, इसके गाने का समय रात ११ दंड से १५ दंड तक है, स्वर इसमें ऋषभ और धैवत कोमल, तथा मध्यम तीव्र लगता है, यह हिंदोल राग की सहचरी मानी जाती है
-
एक राग
उदाहरण
. भर्तृहरि राग पुरज और ललित राग के योग से बना है । - एक संकर रागिनी
- परज
संस्कृत ; विशेषण
- परजात, दूसरे से उत्पन्न
- दूसरे या पराये से उत्पन्न
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कोकिल
- कोयल; कोकिल
- रात के अंतिम पहर में गाया जाने वाला एक राग
परज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपरज के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
रागिनी विशेष
उदाहरण
. परज गरजि रहो राग ।
परज के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कर्त्तव्य, कर्म, मान लेना, कल्पना करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा