paramhans meaning in braj
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - परमात्मा
परमहंस के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ज्ञान मार्ग का श्रेष्ठ संन्यासी, पूर्ण ज्ञानी
उदाहरण
. यह सब माया दर विकार कहें परमहंस मन। - देखिए : 'परमात्मा'
परमहंस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the supreme amongst the संन्यासीs
- a liberated soul, one who has attained transcendental existence
परमहंस के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संन्यासियों का एक भेद, वह संन्यासी जो ज्ञान की परमावस्था को पहुँच गया हो अर्थात् 'सच्चिदानंद ब्रह्म मैं ही हूँ' इसका पूर्ण रूप से अनुभव जिसे हो गया हो
विशेष
. कुटीचक, बहूदक, हंस और परमहंस जो चार प्रकार के अवधूत कहे कए हैं उनमें परमहंस सबसे श्रेष्ठ हैं। जिस प्रकार संन्यासी होने पर शिखासूत्र का त्याग कर दंड ग्रहण करते हैं उसी प्रकार परमहंस अवस्था को प्राप्त कर लेने पर दंड की भी आवश्यकता नहीं रह जाती। निर्णायसिंधु में लिखा है कि जो परमहंस विद्वान् न हों उन्हें एक दंड धारण करना चाहिए पर जो विद्वान् हों उन्हें दंड की कोई आवश्यकता नहीं। परमहंस आश्रम में प्रवेश करने पर मनुष्य सब प्रकार के बंधनों से मुक्त समझा जाता है। उसके लिए श्राद्ध, संध्या, तर्पण आदि आवश्यक नहीं। देवार्चन आदि भी उसके लिए नहीं हैं, किसी को नमस्कार आदि करने से उसे कोई प्रयोजन नहीं। उसे अध्यात्मनिष्ठ होकर निर्द्वद्वं और निराग्रह भाव से ब्रह्म में स्थित रहना चाहिए। आजकल कुछ परमहंस देवमूर्तियों का पूजन आदि करते हैं, पर नमस्कार नहीं करते।उदाहरण
. संन्यासी कहावै तो तू तीन्यो लोक न्यास करि सुंदर परमहंस होइ या सिधंत है। -
परमात्मा
उदाहरण
. परमहंस तुम सबके ईस। बचन तुम्हारो श्रुति जगदीस।
परमहंस के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरमहंस के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंतिम ज्ञान प्राप्त संन्यासी अथवा साधक
परमहंस के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- ज्ञान की परमावस्था तक पहुँचा हुआ संन्यासी, परमात्मा।
परमहंस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा