परंपरा

परंपरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परंपरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • tradition

परंपरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत-सी घटनाओं, बातों या कार्यों के एक-एक कर होने का क्रम; अनुक्रम, अनुक्रम, पूर्वांपर क्रम, चला आता हुआ सिलसिला

    विशेष
    . वह व्यवहार जिसमें वर्तमान पीढ़ी पुरानी पीढ़ी की देखा-देखी करते हुए उनके रीति-रिवाज़ों का अनुकरण करती है।

    उदाहरण
    . परंपरा से ऐसा होता आ रहा है।

  • वह विचार, प्रथा या क्रम जो बहुत दिनों से प्रायः एक ही रूप में चला आया हो

    उदाहरण
    . हर समाज की वैवाहिक परंपरा भिन्न होती है।

  • वंशपरंपरा, संतति, औलाद
  • बराबर चली आती हुई रीति, प्रथा, परिपाटी

    उदाहरण
    . हमारे यहाँ इसकी परंपरा नहीं है।

  • हिंसा, वध

परंपरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

परंपरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

परंपरा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रथा, अविच्छिन्न क्रम, अटूट सिलसिला, पहले से चली आने वाली रस्म, प्रणाली

Noun, Feminine

  • tradition, custom passed down from past to the present.

परंपरा के ब्रज अर्थ

परमपरा

  • वंशानुक्रम, परिपाटी, हिंसा

स्त्रीलिंग

  • वंशानुक्रम, परिपाटी, हिंसा

परंपरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पूर्वसँ चलि अबैत क्रम, परिपाटी, ढाठी

Noun

  • tradition, convention, custom.

परंपरा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परम्परा, पुराने समय से

अन्य भारतीय भाषाओं में परंपरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परंपरा - ਪਰੰਪਰਾ

गुजराती अर्थ :

परंपरा - પરંપરા

हार - હાર

रिवाज - રિવાજ

प्रथा - પ્રથા

उर्दू अर्थ :

सिलसिला - سلسلہ

दस्तूर - دستور

कोंकणी अर्थ :

क्रम

प्रथा

रीत-रिवाज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा