परस्पर

परस्पर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - परसपर

परस्पर के ब्रज अर्थ

  • आप

    उदाहरण
    . परस परसपर चाहत है रहै चित हित बाढ़ि । भि. I, ३६२/५६

परस्पर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • mutual
  • reciprocal

परस्पर के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एक दूसरे के साथ, आपस में, जैसे,— (क), उनमें परस्पर बड़ी प्रीति है, (ख) यह तो परस्पर का व्यवहार है

परस्पर के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • एक दूसरे के साथ

परस्पर के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • एक दोसराक प्रति

Adverb

  • mutually.

अन्य भारतीय भाषाओं में परस्पर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आपो-विच - ਆਪੋ-ਵਿਚ

परसपर - ਪਰਸਪਰ

गुजराती अर्थ :

परस्पर - પરસ્પર

उर्दू अर्थ :

बाहम - باہم

कोंकणी अर्थ :

आपले-भितर

परस्पर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा