paratv meaning in hindi
परत्व के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पर होने का भाव , पहले या पूर्व होने का भाव
विशेष
. वैशेषिक में द्रव्य के जो २४ गुण माने गए हैं उनमें 'परत्व' 'अपरत्व' भी है । 'परत्व' 'अपरत्व' देश और काल के भेद से दो प्रकार के होते हैं ।—कालिक और दैशिक । जैसे,'उसका जन्म तुमसे पहले का है' । यह कालसंबंधी 'परत्व' हुआ । 'उसका घर पहले पड़ता है', यह देशसंबंधी 'परत्व' हुआ । देशसंबंधी परत्व अपरत्व का विपर्यय हो सकता है, पर कालसंबंधी परत्व अपरत्व का नहीं ।
परत्व के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा