parchaa meaning in bundeli
परचा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डॉक्टर के द्वारा लिखी गयी दवाओं का कागज, इश्तिहार, परीक्षा का प्रश्न-पत्र
परचा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a piece of paper
- question paper, a chit
- introduction
- a newspaper
- proof
- leaflet, a handbill
- see परचा
परचा के हिंदी अर्थ
पर्चा
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कागज का टुकड़ा, चिट, कागज, पत्र
- पुरजा, खत, रुक्का, चिट्ठी
- परीक्षा में आनेवाला प्रश्नपत्र, जैसे,—इम्तहान में हिसाब का परचा बिगड़ गया
-
कागज़ का कम चौड़ा और अधिक लंबा टुकड़ा जिस पर कुछ लिखा हो
उदाहरण
. उसने परचा पर आवश्यक वस्तुओं की एक सूची बनाई। - वह पत्र जिस पर परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों से किए जानेवाले प्रश्न लिखे होते हैं
- कागज़ का टुकड़ा; चिट
- प्रश्नपत्र 3 कागज़ के छोटे टुकड़े पर लिखी हुई बात या सूचना
- कोई छोटा विज्ञापन
- शोधपत्र
- नामांकनपत्र
- पत्र-पत्रिका का कोई अंक
- रहस्य संप्रदाय में किसी बात का परिचय
- कागज के टुकड़े पर लिखी हुई छोटी चिट्ठी या सूचना, परछन मुहा०-(किसी बड़े की सेवा में) परचा गुजरना निवेदन-पत्र या सूचना-पत्र उपस्थित किया जाना
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
परिचय, जानकारी
उदाहरण
. कहा हाल तेरो दास का निस दिन दुख मैं जोय। पिव सेती परचो नहीं बिरह सतावै मोय। - परख, परीक्षा, जाँच
- प्रमाण, सबूत
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जगन्नाथ जी के मंदिर का बह प्रधान पुजारी जो मंदिर की आमदनी और खर्च का प्रबंध करता और पूजासेवा आदि की देखरेख रखता है
परचा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपरचा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरचा से संबंधित मुहावरे
परचा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पर्चा
परचा के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कागज का टुकड़ा. 2. प्रश्नपत्र, कागज का वह टुकड़ा जिस पर परीक्षार्थियों के हल करने के लिए प्रश्न लिखे रहते हैं 3. पुरजा, रुक्का. 4. सबूत. 5. चुनाव आदि के नामांकन हेतु भरकर जमा किया जाने वाला आवेदन पत्र
परचा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कागज का टुकड़ा; परीक्षा पर विद्यार्थियों को दिया जाने वाला प्रश्नपत्र
Noun, Masculine
- a piece of paper; question paper.
परचा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- लिखे कागज का टुकड़ा; जमीन आदि बंदोवस्ती का हुक्मनामा; जमीन का विवरण; लिखा कागज, प्रश्न पत्र, उत्तर लिखी पुस्तिका , (सं. परिचय) जानकारी; जान पहचान; परिचय (देश) काटा या फाड़ा टुकड़ा; माँस आदि का सिझाया खंड, गुड़िया, बोटी, कुट्टी, कुटिया
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा