pardaar meaning in hindi

परदार

परदार के अर्थ :

परदार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी
  • पृथ्वी

    उदाहरण
    . आनंद के कंद सुरपालक से बालक ये, परदार प्रिय साधु मन वच काय के।

  • दूसरे की स्त्री, पराई औरत, पराई स्त्री पर अनुरक्त

    उदाहरण
    . संत लोग परदार को माँ, बहन या बेटी कहकर पुकारते हैं।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहरा देने वाला, पहरेदार, ड्योढीदार, पौरिया

    उदाहरण
    . परदार पौरि दस-दस प्रमान। राजत अनेक भर सुम्भि थाँन।

परदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • another man's wife

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा