परेता

परेता के अर्थ :

परेता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जुलाहों का एक औजार जिसपर वे सूत लपेटते हैं
  • पतंग की डोर लपेटने का बेलन जो वाँस की गोल और पतली चिपटी तीलियों से बनता है

    विशेष
    . इसके बीची बीच एक लंबी और कुछ मोटी बाँस की छड़ होती है जिसके दोनों किनारों पर गोल चक्कर होते हैं । इन चक्करों के बीच पतली पतली तीलियों का ढाँचा होता है । इसी ढाँचे पर डोरी लपेटी जाती है । परेता दो प्रकार का होता है । एक का ढाँचा सादा और खुला होता है और दूसरे का ढाँचा पतली चिपटी तीलियों से ढँका रहता है । पहले को चरखी और दूसरे को परेता कहते हैं ।

परेता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारा के लिए घास, वह बेलन या चरखी पर पतंग की डोरी, लपेटी जाती है

परेता के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पतंग की डोरी लपेटने की बेलन के आकार की चर्खी

परेता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चरखा तकली आदि से सूत उतारने अथवा लपेटने का औजार; गुड्डी की डोर लपेटने की चरखी, लटाईं

परेता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सूत लेपटएबाक चरखी

Noun

  • reeling wheel.

परेता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा