परेखा

परेखा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परेखा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परीक्षा, जाँच
  • विश्वास, प्रतीति

    उदाहरण
    . समुझि सो प्रीति कि रिति श्याम की सोइ बावर जो परेखो उर आनै । . दूत हाथ उन लिखि जो पठयो ज्ञान कह्यो गीता को । तिनको कहा परेखो कीजै कुबिजा को मीता को ।

  • पछतावा, अफसोस, खेद, विषाद

    उदाहरण
    . इतनो परेखो समरथ सब भाँति आजु कपिराज साँची कही को तिलोक तोसी है । . अरे परेखो को करै तुही बिलोकि विचार । केहि नर केहि सर राखियो खरे बढ़े पर पार । . दृग रिझवार न हिय रहै, यहै परेखो एक । वारन को मन एक इत उत है अदा अनेक ।

परेखा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

परेखा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'परीक्षा' ; प्रतीति , विश्वास

    उदाहरण
    . छाडि देहु हिय परम परेखो । . छाडि देहु हिय परम परेखो ।

  • पछतावा

परेखा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जाँच, परख, बटजोही

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा