pargaachhaa meaning in hindi
परगाछा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार के पौधे जो प्रायः गरम देशों में दूसरे पेड़ों पर उगते हैं, परजीवी पौधों का वर्ग
विशेष
. इनकी पत्तियाँ लंबी और खड़ी नसों की होती हैं । फूल सुंदर तथा अद्भूत वर्ण और आकृति के होते हैं । एक ही फूल में गर्भकोश और परागकेसर दोनों होते हैं । परगाछे की जाति के बहुत से पौधे जमीन पर भी होते हैं और फूलों की सुंदरता के लिये बगीचों में प्रायः लगाए जाते है । ऐसे पौधे दूसरे पेड़ों की डालियों आदि पर उगते अवश्य हैं, पर सब परपुष्ट (दूसरे पेड़ों के रस धातु से पलनेवाले) नहीं होते । परगाछे की कोई टहनी या गाँठ भी बीज का काम देती है, उससे भी नया पौधा अंकुर फोड़कर (गन्ने की तरह) निकल आता है । परगाछे को संस्कृत में बंदाक और हिंदी में बाँदा भी कहते हैं ।
परगाछा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा