parhez meaning in kumaoni
परहेज के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु को न खाना भी परहेज कहलाता है, परहेज़, वर्जना, रोक, आपत्ति,
परहेज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- abstinence
- avoidance
- regimen
- keeping aloof
परहेज के हिंदी अर्थ
परहेज़, पर्हेज़
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्वास्थ्प को हानि पहुँचाने वाली बातों से बचना, रोग उत्पन्न करने वाली या बढ़ाने वाली वस्तुओं का त्याग, खाने पीने आदि का संयम
उदाहरण
. दवा तो खाते ही हो पर साथ में पर्हेज़ भी किया करो। . वह परहेज़ नहीं करता, दवा क्या फ़ायदा करे? - बुरी बातों से बचने का नियम, दोषों और बुराइयों से दूर रहना
-
दोषों, पापों, दुष्कर्मों और बुराइयों से दूर रहने की क्रिया
उदाहरण
. वह अत्यधिक बोलने से परहेज़ करता है। -
स्वास्थ्य को हानि पहुँचाने वाली गतिविधियों से बचने की क्रिया या खाने-पीने आदि का संयम
उदाहरण
. मधुमेह के रोगी को शर्करायुक्त पदार्थों से परहेज़ करना चाहिए। - ऐसी वस्तुओं का सेवन न करना जिनसे स्वास्थ बिगड़ता हो; बीमार द्वारा हानिप्रद पदार्थ का सेवन न करना; कुपथ्य से दूर रहना
- बुरी बातों या चीज़ों से बचाव
- संयम रखना
- निषेध
परहेज के अवधी अर्थ
संज्ञा
- रोक, नियंत्रण
परहेज के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- निषिद्ध वस्तुओं से बचना, बीमार का हानिकारक पदार्थ न खाना
- दोष पाप से बचना
परहेज के गढ़वाली अर्थ
- खाने पीने आदि का संयम, वर्जित भोज्य पदार्थ; कुपथ्य से बचना, बुराइयों से दूर रहने का भाव
- abstinence.
परहेज के मगही अर्थ
संज्ञा
- खाने-पीने में संयम
- स्वास्थ्य बिगाड़ने वाली वस्तुओं का सेवन न करना
- किसी के दोष या बुराई का सहन, आत्मसंयम, बुराई आदि से बचने का भाव
परहेज के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- संयम, आत्मनिग्रह, झगड़ा आदि सँ दूर रहना
Noun
- abstinence, self-control, restraint, keeping aloof
परहेज़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा