परिभाषा

परिभाषा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिभाषा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सुपरिसीमित परिचय देनिहार पदावली
  • सूत्र

Noun

  • definition
  • formula

परिभाषा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • definition
  • definition, a statement of the exact meaning of a word, especially in a dictionary, an accurate description of an object or substance on the basis of its quality, form and characteristic

परिभाषा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्पष्ट या संशयरहित कथन या बात, परिष्कृत भाषण
  • पदार्थ-विवेचना-युक्त अर्थ- कथन, किसी शब्द का इस प्रकार अर्थ करना जिसमें उसकी विशेषता और व्याप्तिपूर्ण रीति से निश्चित हो जाए, ऐसा अर्थनिरुपण जिसमें किसी ग्रंथकार या वक्ता द्वारा प्रयुक्त किसी विशेष शब्द या वाक्य का ठीक-ठीक लक्ष्य प्रकट हो जाए, किसी शब्द के वाक्य का इस रीति से वर्णन जिसमें उसके समझने में किसी प्रकार का भ्रम या संदेह न हो सके, लक्षण, तारीफ़, जैसे— तुम उदारता उदारता तो बीस बार कह गए, पर जबतक तुम अपनी उदारता की परिभाषा न कर दो मैं उससे कुछ भी नहीं समझ सकता

    विशेष
    . परिभाषा संक्षिप्त और अतिव्याप्ति, अव्याप्ति से रहित होनी चाहिए। जिस शब्द की परिभाषा हो वह उसमें न आना चाहिए। जिस परिभाषा में ये दोष हों वह शुद्ध परिभाषा नहीं होगी बल्कि दुष्ट परिभाषा कहलाएगी।

  • किसी शास्त्र, ग्रंथ, व्यवहार आदि की विशिष्ट संज्ञा, ऐसा शब्द जो शास्त्रविशेष में किसी निर्दिष्ट अर्थ या भाव का संकेत मान लिया गया हो, ऐसा शब्द जो स्थान-विशेष में ऐसे अर्थ में प्रयुक्त हुआ या होता हो जो उसके अवयवों या व्युत्पत्ति से भलीभाँति न निकलता हो, पदार्थ विवेचकों या शास्त्रकारों की बनाई हुई संज्ञा, जैसे— गणित की परिभाषा, वैद्यक की परिभाषा, जुलाहों की परिभाषा
  • ऐसे शब्द का अर्थ निर्देश करने वाला वाक्य या रूप
  • ऐसी बोलचाल जिसमें वक्ता अपना आशय परिभाषिक शब्दों में प्रकट करे, ऐसी बोलचाल जिसमें शास्त्र या व्यवसाय की विशेष संज्ञाएँ काम में लाई गई हों, जैसे— यदि यही बात विज्ञान की परिभाषा में कही जाय तो इस प्रकार होगी
  • सूत्र के 6 लक्षणों में से एक
  • निंदा, परिवाद, शिकायत, बदनामी
  • किसी शब्द या पद का अर्थ या भाव प्रकट करने वाला स्पष्ट कथन

    उदाहरण
    . गुरुजी सत्य की परिभाषा बता रहे थे।

  • गुण, स्वरूप और विशेषता के आधार पर किसी वस्तु या पदार्थ का यथार्थ वर्णन, निरूपण, व्याख्या, स्पष्ट कथन

परिभाषा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परिभाषा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी विषय या सिद्धांत का परिचयात्मक विवरण, अर्थ-कथन

Noun, Feminine

  • definition

अन्य भारतीय भाषाओं में परिभाषा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परिभाशा - ਪਰਿਭਾਸ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

लक्षण - લક્ષણ

व्याख्या - વ્યાખ્યા

उर्दू अर्थ :

तारीफ़ - تعریف

कोंकणी अर्थ :

व्याख्या

परिभाषा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा