pari.i meaning in hindi
परई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दीए के आकार का पर उससे बड़ा एक मिट्टी का बरतन, पारा, सराव
परई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपरई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खेत में मेढ़ से छोटी क्यारी, अड्डा
परई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी की छोटी तश्तरी
परई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिंगारू आदि की जंगली लकड़ी की ऐसी लगभग एक मीटर लम्बी टहनी जिसकी एक मूठ हो, उसके बाद दो डंडियाँ, ऐसा उपकरण जिसमें धान के सूखे पौधों को पीटकर दाने और पयाल पृथक किए जाते हैं, पतई
परई के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी की बड़ा सा दीया, घड़े का मुख ढ़कने वाला पात्र
परई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दिए के आकार का मिट्टी का बर्तन
परई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- काजल पारने का मिट्टी का बर्तन
- पारा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा