pariikshaa meaning in maithili
परीक्षा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- इन्तिहान
Noun
- examination.
परीक्षा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी के गुण दोष आदि जानने के लिये उसे अच्छी तरह से देखने भालने का कार्य , निरीक्षा , समीक्षा , समालोचना
- वह कार्य जिससे किसी की योग्यता, सामर्थ्य आदि जाने जायँ , इम्तहान , क्रि॰ प्र॰—करना , —देना , —लेना
- वह कार्य जो किसी वस्तु के संबंध में कोई विशेष निश्चित करने के लिये किया जाय , आजमाइश , अनुभावार्थ प्रयोग
- मुआयना , निरीक्षण , जाँच पड़ताल
- किसी वस्तु के जो लक्षण माने या जो गुण कहे गए हों उनके ठीक होने न होने का प्रमाण द्वारा निश्चय करने का कार्य
-
वह विधान जिससे प्राचीन न्यायालय किसी विशेष अभियुक्त के अपराधी या निरपराध अथवा विशेष साक्षी के सच्चे या झूठे होने का निश्चय करते थे
विशेष
. अभियुक्त की परीक्षा को दिव्य और साक्षी की परीक्षा को लौकिक परीक्षा कहते थे । दिव्य परीक्षाएँ कुल नौ प्रकार की होती थीं । दे॰ 'दिव्य' । इनमें से अभियुक्त को उसकी अवस्था, ऋतु आदि के अनुसार कोई एक देनी होती थी । लौकिक परीक्षा में गवाह से कई प्रकार के प्रश्न किए जाते थे ।
परीक्षा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरीक्षा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरीक्षा के कुमाउँनी अर्थ
- गुण, दोष, पूरी जानकारी हेतु की गयी जाँच; निश्चित जानकारी प्राप्त करने के लिए की गयी जाँच, इम्तहान, अभियुक्त की सदोषता या निर्दोषता के लिए की गयी जाँच-पड़ताल
परीक्षा के ब्रज अर्थ
परीछा
स्त्रीलिंग
- इम्तहान , परीक्षा, जाँच-पड़ताल
परीक्षा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा