परिपूर्ण

परिपूर्ण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिपूर्ण के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • perfect
  • complete
  • self-contained
  • full (of)
  • infused by or imbued with

परिपूर्ण के हिंदी अर्थ

प्रपूरण, प्रपूर्ण, परिपूरन

विशेषण

  • परिपूर्ण करना, भरना
  • पूर्ण या पूरा करना
  • देखिए : 'परिपूर्ण'

    उदाहरण
    . खुल खुल नव इच्छाएँ, फैलाती जीवन के दल । गा गा प्राणों का मधुकर, पीता मधुरस परिपूरण ।

  • खूब भरा हुआ, सम्यक् रीति से व्याप्त
  • पूर्ण तृप्त, अघाया हुआ
  • समाप्त किया हुआ, संपूर्ण, पूरा किया हुआ
  • जो पूरी तरह से पूर्ण या भरा हुआ हो या जिसमें कोई कमी न हो

    उदाहरण
    . सेठजी का जन्म धन-धान्य से परिपूर्ण घर में हुआ था । . लालाजी का घर धन-धान्य से परिपूर्ण है ।

  • बिना किसी खराबी या दोष के जो अपने आप में पूरा हो
  • संपूर्ण; पराकाष्ठा को प्राप्त; पूरा
  • सुविन्यस्त; सुसंस्कृत
  • अच्छी तरह भरा हुआ
  • अघाया हुआ; संतुष्ट
  • समाप्त किया हुआ; पूरा किया हुआ
  • अच्छी तरह तृप्त किया हुआ
  • जो सब प्रकार से पूर्ण हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भरना; पूरा करना; पूर्ण करना
  • मिलाना
  • तृप्त करना
  • पूर्ण रूप से अथवा अच्छी तरह भरा हुआ; युक्त
  • परिपूर्ण; पूर्णतः भर देना; परिपूर्ण करना

परिपूर्ण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

परिपूर्ण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भरल-पूरल

Adjective

  • amply supplied with.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा