परिसर

परिसर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिसर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • premises
  • enclave

परिसर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मिला हुआ, जुड़ा या लगा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी स्थान के आस-पास की भूमि, किसी घर के निकट का खुला मैदान, प्रांतभूमि, नदी या पहाड़ के आस-पास की भूमि

    उदाहरण
    . विद्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषिद्ध है।

  • मृत्यु
  • विधि
  • शिरा या नाड़ी
  • अवसर, स्थिति, मौका
  • एक देवता
  • विस्तार, व्यास

परिसर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आलय, प्राङ्गण, हाता
  • इलाका

Noun

  • premises, campus, precinct.
  • locality, vicinity.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा