parisarp meaning in hindi
परिसर्प के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी के चारों ओर घूमना, परिक्रिया, परिक्रमण
- टहलना, चलना, घूमना, फिरना
- किसी की खोज में जाना, किसी के पीछे उसे ढूँढ़ते हुए जाना
-
साहित्यदर्पण के अनुसार नाटक में किसी का किसी की खोज में भटकना जबकि खोजी जाने वाली वस्तु के जाने की दिशा या अवस्थिति का स्थान अज्ञात हो, केवल मार्ग के चिह्नों आदि के सहारे उसका अनुमान किया जाय; जैसे शकुंतला नाटक के तीसरे अंक में दुष्यंत का शकुंतला की खोज करना और चिह्नों से उसके जाने के रास्ते और ठहरने के स्थान का निश्चय करना
उदाहरण
. जिन डारन ने मम प्रिया लुने फूल अरु पात। सूख्यो दूध न छत भरयो तिनकौं अजौं लखात। . दीखत पंडू रेत में नए खोज या द्बार। आगे उठि, पाछे धसकि रहे नितंबन भार। . लिए कमल रज गंधि अस कर मालिनी तरंग । आय पवन लागत भली मदन देत मम अंग । - एक प्रकार का साँप
- घेरना, आवेष्टित करना
- सुश्रुत के अनुसार 11 क्षुद्र कुष्टों में से एक जिसमें शरीर पर छोटी-छोटी फुंसियाँ निकलती हैं जो फूटकर फैलती जाती हैं, फुंसियों से पंछा या मवाद भी निकलता है
परिसर्प के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा