परिशिष्ट

परिशिष्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिशिष्ट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • असमाविष्ट रहि गेल अंश जे पछाति जोड़ल जाइछ
  • अन्तहिमे देबाक योग्य सम्बद्ध वस्तुजात
  • शेषांश

Noun

  • addenda.
  • appendix.
  • rest, residue.

परिशिष्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an addendum
  • a supplement

परिशिष्ट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बचा हुआ, छूटा हुआ, अवशिष्ट, समाप्त

    उदाहरण
    . इन परिशिष्ट पन्नों को भी आप पुस्तक में छपवा दीजिए ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पुस्तक या लेख का वह भाग जिसमें वे बातें दी गई हो जो किसी कारण यथास्थान नहीं जा सकी हों और जिनके पुस्तक में न आने से वह अपूर्ण रह जाती हो, पूस्तक या लेख का वह अंश जिसमें ऐसी बातें लिखी गई हों जो यथास्थान देने से छूट गई हों और जिनके देने से पूस्तक के विषय की पूर्ति होती हो, जैसे, छांदोग्य- परिशिष्ट, गृह्मपरिशिष्ट आदि

    उदाहरण
    . कुछ अन्य निबंध भी हैं जो कल्पसूत्रों के सहायक अथवा पूरक कहे जाते हैं । इन निबंधों को 'परिशिष्ट' कहते हैं ।

  • किसी पुस्तक के अंत में जोड़ा हुआ वह लेख जिसमें ऐसे अंक, व्याख्याएँ, कथाएँ, हवाले अथवा अन्य कोई बात दी गई हो जिससे पूस्तक का विषय समझने में सहायता मिलती हो किसी पुस्तक का वह अतिरिक्त अंश जिसमें कुछ ऐसी बातें दी गई हों जिनसे उसकी उपयोगिता या महत्व बढ़ता हो, जमीमा

अन्य भारतीय भाषाओं में परिशिष्ट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बचिआ-खुचिआ - ਬਚਿਆ-ਖੁਚਿਆ

अंतका - ਅੰਤਕਾ

गुजराती अर्थ :

परिशिष्ट - પરિશિષ્ટ

पुरवणी - પુરવણી

उर्दू अर्थ :

बाक़ी माँदा - باقی ماندہ

ज़मीमा - ضمیمہ

कोंकणी अर्थ :

उरिल्ले (ल्लो

ल्ली)

अवशिश्ट

परिशिश्ट

परिशिष्ट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा