parivaar meaning in english
परिवार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a family
- household
परिवार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोई ढकनेवाली चीज, परिच्छद, आवरण
- म्यान, नियाम, कोष, तलवार की खोली
- वो लोग जो किसी राजा या रईस की सवारी में उसके पीछे उसे घेरे हुए चलते हैं, परिषद
- वे लोग जो अपने भरण पोषण के लिये किसी विशेष व्यक्ति के आश्रित हों, आश्रित वर्ग, पोष्य जन
- एक ही कुल में उत्पन्न और परस्पर घनिष्ठ संबंध रखनेवाले मनुष्यों का समुदाय, भाई, बेटे आदि और सगे संबंधियों का समुदाय, स्वजनों या आत्मीयों का समुदाय, परिजनसमूह, कुटुंब, कुनबा, खानदान
-
एक स्वभाव या धर्म की वस्तुओं का समूह, कुल
उदाहरण
. अमिय मूरिमय चूरन चारू । समन सकल भवरुज परिवारू ।
परिवार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपरिवार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपरिवार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरिवार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परिजन समूह, कुटुम्ब
परिवार के कन्नौजी अर्थ
- माता-पिता, बच्चों तथा आश्रित जनों का एक साथ रहने वाला समूह.2. सजातीय व्यक्ति. 3. वस्तुओं का समुदाय
परिवार के कुमाउँनी अर्थ
- कुटुम्ब आदि, आश्रितजन, परिजन
- वे सम्बन्धी जो सगोत्रीय हों और जहाँ कन्या विवाही हो
- अनुचरों का समूह
परिवार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुटुम्ब, घर के लोग, एक ही पिता, दादा, परदादा की सन्तान, वंश
Noun, Masculine
- family, clan.
परिवार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कुटुंब , खानदान ; परिजन
परिवार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक मूल पुरुषक अविभक्त सन्ततिवर्ग
Noun
- family.
अन्य भारतीय भाषाओं में परिवार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
परवार - ਪਰਵਾਰ
गुजराती अर्थ :
परिवार - પરિવાર
कुटुंब - કુટુંબ
कबीलो - કબીલો
उर्दू अर्थ :
ख़ानदान - خاندان
क़बीला, ख़ानदान - قبیلہ، خاندان
कोंकणी अर्थ :
कुटुंब
वंश
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा