परिवहन

परिवहन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परिवहन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • transportation

परिवहन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यात्रियों तथा माल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना, ढोना

    उदाहरण
    . व्यापारी अपना माल एक राज्य की सीमा से बाहर दूसरे राज्य में परिवहन करने के इच्छुक होंगे ।

परिवहन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

परिवहन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

परिवहन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उघनाई, विशेषत: लोक/वस्तुकें लादि स्थानान्तर पहुँचएबाक व्यवस्था

Noun

  • conveying, transport.

अन्य भारतीय भाषाओं में परिवहन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

परिवहन - ਪਰਿਵਹਨ

आवाजाई - ਆਵਾਜਾਈ

गुजराती अर्थ :

वाहन-व्यवहार - વાહન-વ્યવહાર

उर्दू अर्थ :

नक़्ल-ओ-हमल, रस्ल-ओ-रसाइल - نقل و حمل‏، رسل و رسائل

कोंकणी अर्थ :

येरादारी

वाहतूक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा