परिया

परिया के अर्थ :

परिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बगिया की क्यारी, लम्बे समय से बीमार व्यक्ति

परिया के हिंदी अर्थ

तामिल ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दक्षिण भारत की एक प्राचीन जाति जो अस्पृश्य मानी जाती है

    विशेष
    . इस जाति के लोग आधिकतर चौकीदारी, भंगी या मेहतर का काम अथवा शूद्ध किसान के खेत में मजदूरी करते हैं । स्वाभव से ये शांत, नम्र और परिश्रमी होते हैं । ये देवी के उपासक होते और अधिकतर पार्वती या काली की मूर्तियों की पूजा करते हैं । सामाजिक संबंध में ये बड़े रक्षणशील हैं; अपने से उच्च भिन्न जाति से भी किसी प्रकार का सामाजिक संबंध नहीं रखना चाहते । कई दक्षिणी राज्यों में इनको ब्राह्मणों के सामने से निकलने तक का निषेध है । कहते हैं, इनका सामना हो जाने से ब्राह्मण अपवित्र हो जाता है और उसे स्नान करना पड़ता है । जिस गाँव में ब्राह्मणों की बस्ती हो उसमें जाना भी परिया के लिये निषिद्ध है ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताना तानने की लकड़ियाँ (जुलाहा)

परिया के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

परिया के कन्नौजी अर्थ

  • उलटा सकोरा

परिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भेली, अर्द्ध गोलाकार जमाया हुआ गुड़

परिया के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा खेत;

    उदाहरण
    . परिया जोत द।

Noun, Feminine

  • small farm.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा