parkhii meaning in awadhi
परखी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बोरे के भीतर से नाज का नमूना निकालने के लिए लोहे का चम्मच
परखी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लोहे का बना हुआ नालीदार और नुकीला एक उपकरण जिससे बंद बोरों में से गेहुँ, चावल आदि परखने के लिये निकाला जाता है
परखी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपरखी के अंगिका अर्थ
क्रिया
- जाँच करना
परखी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लोहे का पतला लम्बा आला जिसें गेहूँ, चावल, चीनी आदि के बोरे में घुसाकर परखने के लिए नमूना निकाला जाता है
परखी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह नोकदार करछी के आकार का उपकरण जिसे अनाज से भरे थैलों और बोरों में घुसाकर भीतर रखे अन्न की परीक्षा की जाती है
परखी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बोरों में से जाँच करने के लिए अनाज निकालने की लोहे की नोंकदार पनाली
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा