parmukh meaning in garhwali

परमुख

परमुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

परमुख के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • महत्वपूर्ण, सबसे अग्र या पहले होने वाला; मुख्य, प्रधान, खास

Adjective

  • prominent (person), distinguished person, eminent.

परमुख के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विमुख, पीछे फिरा हुआ
  • जो ध्यान न दे, जो प्रतिकूल आचरण करै
  • जिसका मुंह दूसरी ओर या फिरा हुआ हो, विमुख
  • जो उपेक्षा कर रहा हो और ध्यान न दे रहा हो, वि० = प्रमुख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की काव्य उक्ति जिसमें वर्णनीय का अन्य पुरुष के वचनों से वर्णन कराया जाय, —रघु॰ रू॰, पृ॰

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा