पर्ण

पर्ण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पर्ण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पन्ना, पात

Noun

  • leaf.

पर्ण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a leaf

पर्ण के हिंदी अर्थ

पर्न, परन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्ता, पर्ण, पत्र
  • पेड़-पौधों में होने वाला विशेषकर हरे रंग का वह पतला, हल्का अवयव जो उसकी टहनियों से निकलता है
  • पेड़-पौधों में होने वाला विशेषकर हरे रंग का वह पतला, हल्का अवयव जो उसकी टहनियों से निकलता है
  • पत्र; पत्ता; पल्लव
  • बाण में लगा हुआ पंख
  • पलाश का वृक्ष
  • पान
  • पेड़ का पत्ता, पत्र, जैसे-पर्ण-कूटी पत्तों से छाकर बनाई हुई कुटी
  • पान का पत्ता, ताम्बूल
  • 'पर्ण'

    उदाहरण
    . पुनि परिहरे सुखानेउ परना । . सो उपजे हैं आय ये परन कुटी के द्बार ।

पर्ण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पत्ता ; 'पान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा