परसाल

परसाल के अर्थ :

परसाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अव्यय

  • गत वर्ष, पिछले साल

    उदाहरण
    . पिछले साल हमारे क्षेत्र में अच्छी फ़सल हुई थी।

  • आगामी वर्ष, अगले साल

    उदाहरण
    . अंजली की शादी अगले साल होगी।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास जो पानी में पैदा होती है और जिसे पससारी भी कहते हैं

    उदाहरण
    . पोखर में चारों तरफ़ परसाल है।

परसाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • last year
  • next year

परसाल के कन्नौजी अर्थ

  • पिछले या अगले साल

परसाल के बघेली अर्थ

अव्यय

  • बीता वर्ष, आने वाला वर्ष

अव्यय

  • बीते वर्ष, पिछले साल, अगले वर्ष

परसाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिछली या आगामी वर्ष

परसाल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिछले साल, अगले साल;

    उदाहरण
    . परसाल शहर में दंगा हो गइल रहे।

Noun, Masculine

  • next year, last year.

परसाल के मगही अर्थ

  • विगत या अगला साल दे. 'पह'

परसाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कमरे के सामने का खुला हुआ भाग, दालान, बड़ा कक्ष, दूसरा वर्ष।

परसाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा