परथन

परथन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

परथन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलेथन, रोटी बनाते समय रोटी को उर्सा बेलन से चिपकने से बचाने के लिए लगाया जाने वाला सूखा, आटा

परथन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पलेथन'

परथन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह सूखा आटा जो रोटी बनाने के समय लोई में लगायी जाती है

परथन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पलेथन

परथन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी प्रसारण में प्रयुक्त सूखा आटा, घूस का लॉच, कार्य पूर्णता के लिए व्यय किया गया धन

परथन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रोटी बनाने में रखा सूखा आँटा

परथन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी बनाते समय लोई में लगाया जानेवाला आटा;

    उदाहरण
    . रोटी बनावे में परथन लागेला।

Noun, Masculine

  • dry flour applied to dough to help in rolling chapati etc.

परथन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रोटी बेलने के लिए लोई में लपेटने का सूखा आटा

परथन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सौहारी बेलबाकाल लोइआमे लगएबाक सुखाएल आँटा

Noun

  • dry meal used superficially while rolling a chapati to prevent sticking.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा