पर्व

पर्व के अर्थ :

पर्व के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • festival
  • festal day
  • a day or occasion for performance of religious rites
  • a chapter

पर्व के हिंदी अर्थ

पर्ब, परब, प्रब, प्रब्ब

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्म, पुण्यकार्य अथवा उत्सव आदि करने का समय पुण्यकाल

    विशेष
    . पुराणनुसार चतुर्दशी, अष्टमी, आमावास्या, पूर्णिमा और संक्रांति ये सब पर्व हैं । पर्व के दिन स्त्रीप्रसंग करना अथवा मांस, मछली आदि खाना निषिद्ध है । जो ये सब काम करता है, कहते हैं, वह विसमूत्रभोजन नामक नरक में जाता है । पर्व के दिन उपवास, नदीस्नान, श्राद्घ, दान और जप आदि करना चाहिए । २

  • उत्सव; त्योहार
  • चातुर्मास्य
  • उत्सव मनाने या कोई विशिष्ट धार्मिक कृत्य करने का समय या दिन, जैसे- अमावस्या, पूर्णिमा आदि
  • प्रतिपदा से लेकर पूर्णिमा अथवा आमावास्या तक का समय , पक्ष
  • पुस्तक का कोई खंड, अंश या अध्याय, जैसे- महाभारत में अठारह पर्व हैं
  • दिन
  • मौका; अवसर
  • क्षण
  • शरीर के अवयवों का संधिस्थान; गाँठ; जोड़
  • अवसर , मौका
  • उँगलियों के पोर
  • उत्सव
  • कोई निश्चित या सीमित काल या अवधि विशेषकर अमावस्या, पूर्णिमा और चांद्रमास के शुक्ल व कृष्ण दोनों पक्षों की अष्टमियाँ

    उदाहरण
    . भारतीय संस्कृति में पर्वों का विशेष महत्व है ।

  • गन्ने की गाँठों में से प्रत्येक
  • संधिस्थान , वह स्थान जहाँ दो चीजें, विशेषतः दो अंग जुड़े हों , जैसे, कुहनी अथवा गन्ने में की गाँठ ९
  • ग्रंथ का खंड या विभाग जिसमें कई अध्याय हो सकते हैं

    उदाहरण
    . महाभारत के प्रथम पर्व के प्रथम अध्याय का एक श्लोक बताइए ।

  • यज्ञ आदि के समय होनेवाला उत्सव अथवा कार्य , १० अंश , खंड , भाग , टुकड़ा , हिस्सा , जैसे, महाभारत के अठारह पर्व, उँगली के पर्व (पोर) आदि
  • वे यज्ञ जो अमावस्या, पूर्णिमा तथा दोनों पक्षों की अष्टमी तिथियों में किए जाते थे

    उदाहरण
    . पर्व से विशेष लाभ मिलते थे ।

  • सूर्य अथवा चंद्रमा का ग्रहण
  • सूर्य और पृथ्वी के बीच में चँद्रमा के आ जाने से पृथ्वी पर सूर्य के प्रकाश का न पहुँच पाने की स्थिति
  • चार महीनों में होनेवाला एक प्रकार का वैदिक यज्ञ
  • धूम-धाम से मनाया जाने वाला कोई बड़ा जातीय, धार्मिक या सामाजिक, मंगल या शुभ दिन
  • आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की एकादशी से लेकर कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक का समय
  • सूर्य की एक राशि से निकलकर दूसरी में प्रवेश करने की क्रिया
  • चँद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी के आ जाने से सूर्य के प्रकाश का चँद्रमा तक न पहुँच पाने की स्थिति
  • शरीर के अंगों की गाँठ या जोड़ जहाँ से वे झुकते या मुड़ते हैं
  • दो चीजों के जुड़ने का संधि-स्थान, जोड़, गाँठ, जैसे-ऊँगली या गन्ने का पर्व (पोर)
  • शरीर का ऐसा अंग जो किसी जोड़ के आगे हो और घुमाया फिराया या मोड़ा जा सकता हो

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी रत्न वा जवाहिर का छोटा टुकड़ा
  • जवाहिर या रत्न का छोटा टुकड़ा, पुं० = पर्व
  • पोर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'पर्व'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'पर्व'

    उदाहरण
    . राम तिलक हित मंगल साजा । परब जोग जनु जुरेउ समाजा ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'पर्ब'

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पर्व'

    उदाहरण
    . फिर पूछी पृथि राज नृप, कहो चंद कबि सब्ब । होतु सुकातिक मास महिं, दीपमालिका प्रब्ब ।

पर्व के अंगिका अर्थ

परब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' पर्व

पर्व के अवधी अर्थ

परब, परब, परभी, परबी

संज्ञा

  • पर्व

अकर्मक क्रिया

  • पड़ना, शुभ होना

पर्व के कुमाउँनी अर्थ

पर्ब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्व, त्यौहार, शुभ घड़ी, उत्सव या धार्मिक कृत्य करने का समय व दिन

पर्व के गढ़वाली अर्थ

परब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्सव, त्योहार, धार्मिक कृत्य करने का दिन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • त्यौहार; पर्व, विशिष्ट बेला

Noun, Masculine

  • festival, rejoicing, a day or occasion for performance of religious rites.

Noun, Masculine

  • festival, an auspicious hour or day.

पर्व के बघेली अर्थ

परब

क्रिया

  • पड़ना, आराम करना, लेटना, सोना

पर्व के बुंदेली अर्थ

परब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चर्सा, कुँए से पानी निकालने का चमड़े का बड़ा पात्र जिसे बैल खींचते हैं

पर्व के ब्रज अर्थ

परब, पर्ब

पुल्लिंग

  • उत्सव का अवसर , पर्व

स्त्रीलिंग

  • किसी रत्न का छोटा टुकड़ा

    उदाहरण
    . तीज परब मौतिनु सजे भूषन बसन सरीर ।


पुल्लिंग

  • सूर्यग्रहण

    उदाहरण
    . सुपर्व सर्व अर्ब खर्व ।

पर्व के मगही अर्थ

परब

अरबी ; संज्ञा

  • पर्व;वत; त्योहार, छठव्रत का त्योहार; पुस्तक आदि का खंड, अध्याय; महाभारत के दस खंडों में प्रत्येक; अवसर; परती जमीन

पर्व के मैथिली अर्थ

परब

संज्ञा

  • पाबनि; विशिष्ट पुण्यप्रद समय; उत्सव, उल्लासक अवसर

संज्ञा

  • पाबनि

Noun

  • festival, spl religious, festive occasion.

Noun

  • festival.

पर्व के मालवी अर्थ

परब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्व, त्योहार

अन्य भारतीय भाषाओं में पर्व के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

जुज़व - جزو

तक़रीब - تقریب

त्योहार - تیوہار

पंजाबी अर्थ :

परव - ਪਰਵ

पुरब - ਪੁਰਬ

गुजराती अर्थ :

ग्रंथनो भाग - ગ્રંથનો ભાગ

तहेवार - તહેવાર

पवित्र दिवस - પવિત્ર દિવસ

कोंकणी अर्थ :

भाग

परब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा