parvaah meaning in hindi

पर्वाह

  • स्रोत - संस्कृत

पर्वाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिंता, व्यग्रता, खटका, आशंका

    उदाहरण
    . चित्र के से लिखे दोऊ ठाढ़े रहे कासीराम, नाहीं परावाह लोग लाख करो लरिबो।

  • नेतृत्व करना, मुखिया, प्रवाहिनी
  • किसी बात की ओर चित्त देना, ध्यान, ख़्याल
  • कोई काम (विशेषतः अनुपयुक्त या अनुचित काम) करते समय मन को होनेवाला यह औचित्यपूर्ण विचार कि इस काम से बड़ों के मान को ठेस लगेगी

    उदाहरण
    . आगरकरजी ने सुधार संबंधी विचार व्यक्त करते समय जनमत की परवाह नहीं की।

  • भरोसा,आसरा, देख-भाल, सावधानी, बचाव, संभालना, सहानुभूति, आवभगत

    उदाहरण
    . जग में गति जाहि जगत्पति की परवाह सो ताहि कहा नर की।

  • किसी को उपेक्षित न करने का भाव
  • कठिनाई तथा घबराहट से उत्पन्न मनोदशा, दुविधा, अशांति

  • बहने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा