परवर

परवर के अर्थ :

परवर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रसिद्ध फल जिसकी तरकारी बनती है। कहावतों में "परौरा, परवरा।"

परवर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective, Masculine

  • a Persian suffix meaning one who fosters/nurtures as बंदापरवर, ग़रीबपरवर

परवर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, संस्कृत ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • परवल
  • आँख का एक रोग
  • 'प्रवर'
  • पालन करनेवाला, पोषण करनेवाला, जैसे, परवरदिगार, गरीबपरवर आदि

परवर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

परवर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का शाक

    उदाहरण
    . भेंडी परवर और साक सब ।

  • नेत्ररोग
  • प्रवर , श्रेष्ठ

परवर के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • एक प्रसिद्ध सब्जी का लत्तर और फली, परवल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा