पसाई

पसाई के अर्थ :

पसाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the act of extracting starch from the cooked rice etc
  • Hindu: a type of coarse rice that is usually grown in shallow ponds and used by Hindus in fasting

पसाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पसताल नाम की घास जो तालों में होती है, दे॰ 'पसताल'

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पसाउ'

    उदाहरण
    . तैं डिनोई सभु, जो डीये दीदार के, उंजे लहदी अभु पसाई दो पाण के ।

पसाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काला धान

पसाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धान की किस्म जो घास की तरह अपने आप पैदा होती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा